The NDA has once again come to power in Bihar. Nitish Kumar's government is going to be formed again. The NDA parties have been engulfed in celebrations since the election results. PM Modi addressed the workers at the BJP headquarters in Delhi. PM Modi said that it was not easy to conduct this election during this crisis of Corona. But our democratic systems are so strong, transparent, that even in the midst of this crisis, they have made the world aware of India's strength by holding such a big election.
बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है. फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है. चुनाव परिणाम के आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.
#PMModi #BiharElection2020 #oneindiahindi